भोपाल: राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 19 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये। जारी आदेश के अनुसार, मुख्यालय भोपाल में पीसीसीएफ महेन्द्र सिंह धाकड़ को कैम्पा, पीसीसीएफ कार्य आयोजन एचयू खान को उत्पादन, एपीसीसीएफ पुरुषोत्तम धीमान को एमडी मप्र मत्स्य महासंघ भोपाल से एपीसीसीएफ ग्रीन इण्डिया मिशन भोपाल, एपीसीसीएफ एचआरडी शशि मलिक को समन्वय, एपीसीसीएफ कार्य आयोजना आंचलिक भोपाल कोमलिका मोहन्ता को प्रशासन-2 भोपाल, एपीसीसीएफ प्रशासन-2 भोपाल एचएस मोहन्ता को भूप्रबंधन भोपाल, सीसीएफ बैतूल वृत्त पीजी फुलझेले को राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल, वन संरक्षक कार्य आयोजना उज्जैन एमआर बघेल को उज्जैन वृत्त, डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया लवित भारती को डीएफओ नरसिंहपुर सामान्य वनमंडल, डीएफओ नरसिंहपुर सामान्य वनमंडल पीडी ग्रेबियल को कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल, डीएफओ पालपुर कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर प्रकाश कुमार वर्मा को डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, डीएफओ उत्तर बालाघाब् उत्पादन वनमंडल ध्यान सिंह निंगवाल को डीएफओ रतलाम सामान्य वनमंडल, उप वन संरक्षक राज्य वन विकास निगम भोपाल महेन्द्र सिंह सोलंकी को डीएफओ इंदौर सामान्य वनमंडल, उप वन संरक्षक राज्य वन विकास निगम उमरिया वेनी प्रसाद दौतानिया को डीएफओ राजगढ़ सामान्य वनमंडल तथा डीएफओ इंदौर सामान्य वनमंडल नरेन्द्र पण्डया को डीएफओ हरदा उत्पादन वनमंडल, डीएफओ खण्डवा उत्पादन वनमंडल सुश्री श्रृध्दा पन्द्रे को डीएफओ दक्षिण शहडोल सामान्य वनमंडल, डीएफओ दक्षिण शहडोल सामान्य वनमंडल अशोक सोलंकी को डीएफओ धार सा. वनमंडल, उप वन संरक्षक कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल थिरुकुराल आर को डीएफओ पालपुर कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर तथा उप वनमंडलाधिकारी रीवा सा. वनमंडल ऋषि मिश्रा को डीएफओ जबलपुर सा. वनमंडल पदस्थ किया गया है।
भावसे के 19 अधिकारियों के तबादले

Image Credit : twitter