BJP प्रत्याशी इमरती देवी की बढ़ी मुश्किल! शिकायत दर्ज, नामांकन फॉर्म में जानकारी छिपाने का आरोप


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उन पर नामांकन फॉर्म में अपराध वाले कॉलम में जानकारी छिपाने का आरोप लगा है..!

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी महीने की 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए सभी सियासी दलों का धुआंधार प्रचार जारी है. हालांकि, इस बीच ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की मुश्किलें बढ़ा देने वाली खबर भी सामने आई हैं.

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज हुई है. उन पर नामांकन फॉर्म में अपराध वाले कॉलम में जानकारी छिपाने का आरोप लगा है. उन्होंने इस कॉलम में जानकारी देने के बजाय ‘लागू नहीं’  लिखा है.

यह शिकायत RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू ने निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि इमरती पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 6 केस डबरा में और 1 पिछोर थाने में दर्ज है. उन्होंने इससे पहले 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी यह जानकारी छिपाई थी.