भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने भोपाल के जल मौसम विज्ञान डाटा सेंटर में 15 जून से 15 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ गठित करने का निर्णय लिया है। ॉ
इसके प्रभारी के रुप में उप संचालक डाटा सेंटर भोपाल डा. बिजेन्द्र बघेल मोबाईल नंबर 9406568775 तथा उप प्रभारी के रुप में सहायक संचालक बोधी भोपाल वीरेन्द्र शाह मोबाईल नंबर 8770448124 को नियुक्त किया है।