सतना में मझगवां शाखा नहर में पानी मिलने पर ग्रामों को पानी मिलेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ग्राम डगडीहा के शेष भाग की सिंचाई हेतु नहर एलाइनमेंट तथा भू-अर्जन का कार्य प्रगतिरत है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के अनुसार, सतना विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नीमी, बारी, बराज, डगडीहा, रंगौली, पतौड़ा एवं भरजुना मण्डल में से ग्राम रंगौली एवं पतौड़ा में बाणसागर परियोजना की पुरवा नहर प्रणाली की पवैया माइनर निर्मित है जिनसे लिफ्ट द्वारा सिंचाई होती है एवं डगडीहा के एक भाग में पुरवा नहर की अकौना माइनर से सिंचाई हेतु मझगवां शाखा नहर का निर्माण कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। 

ग्राम डगडीहा के शेष भाग की सिंचाई हेतु नहर एलाइनमेंट तथा भू-अर्जन का कार्य प्रगतिरत है। वर्तमान में शासन के निर्णय अनुसार बरगी डायवर्सन की सोहावल ब्रांच के अंतिम सिरे से मझगवा शाखा नहर में पानी प्राप्त करते हुये उपरोक्त ग्रामों में पानी प्रदाय हेतु निर्णय लिया गया है। बरगी डायवर्सन की सोहवल ब्रांच नहर अप्रैल 2026 तक बनेगी तथा बनने के बाद जलप्रदाय किया जायेगा। नलजल योजना के तहत ग्राम पंचायत डगडीहा एवं कुआं की योजनाओं का संचालन बंद है जिसे चालू कराने हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को लिखा गया है।