MP में वोटिंग के दिन अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य अवकाश का एलान किया गया है..!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि यानी 17 नवंबर सामान्य अवकाश रहेगा। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य अवकाश का एलान किया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक 17 नवंबर को सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित तमाम दफ्तर बंद रहेंगे। यह कदम मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

गौरतलब ही कि प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 17 नवंबर को 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में दर्ज करेंगे।