चार सरकारी विभागों को डाक से मतदान की सुविधा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ये चार विभाग हैं : स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग के अंतर्गत अग्रिशमन सेवायें तथा ऊर्जा विभाग..!

भोपाल: चुनाव आयोग ने मप्र के विधानसभा आम चुनावों के लिये चार सरकारी विभागों के कर्मियों को डाक से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। ये चार विभाग हैं : स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग के अंतर्गत अग्रिशमन सेवायें तथा ऊर्जा विभाग। दरअसल इन चारों विभागों के कर्मी आम चुनाव के मतदान के दिन अपनी अनिवार्य ड्यूटी में संलग्न रहेंगे, इसीलिये इन्हें डाक मतपत्र दिये जायेंगे और इसके माध्यम से ये वोट डाल सकेंगे।