हम रामप्रेमी इसलिए राम के पोस्टर लगा रहे, वे बाबर का पोस्टर लगाएं


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजनीति होती रहेगी पर आस्थाओं के साथ खिलवाड़ और मजाक देश स्वीकर नहीं करेगा..!

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि 22 जनवरी 2024 वह तारीख है जब प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विधि विधान से विराजित होंगे जब से यह बात पीएम मोदी ने जनता के साथ साझा की है तब से सनातन विरोधी कांग्रेसियों में खलबली मची है। जो सोनिया भक्त कांग्रेसी चुनावी राम भक्त बन रहे थे उनका बाबर के प्रति प्रेम बाहर निकलने लगा है। ऐसे लोग कभी कांग्रेसी प्रभु श्रीराम के होर्डिंग की शिकायत करते है तो कभी बाबरी मस्जिद की शाहदत पर अपने मन की पीडा को बाहर लाते है।

वीडी ने कहा कि सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष का बाबरी मस्जिद शहीद होने का बयान कांग्रेस का मुगलों के प्रति प्रेम और सनातन के प्रति घृणा को प्रदर्शित करता है। प्रियंका गांधी आज दमोह के दौर पर है उन्हें देश हिन्दुओं से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि राजनीति होती रहेगी पर आस्थाओं के साथ खिलवाड़ और मजाक देश स्वीकर नहीं करेगा। जिन कांग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी 'बाबरी मस्जिद शहीदी' की पीड़ा है, उनका चुनावी राम भक्त बनना केवल और केवल पाखंड है। जबकि बाबरी विध्वंस के बाद भाजपा की मप्र समेत चार राज्य सरकारों को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बर्खास्त किया था। जिसे बाद में सुप्रीमकोर्ट ने असंवैधानिक बताया था।

मोदी का पत्र पहुंचायेंगे: शर्मा ने कहा कि 29 अक्टूबर को प्रदेश के 64 हजार 523 बूथों पर भाजपा के 41 लाख कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर प्रदेश को लिखी गई उनकी स्नेहिल चिट्ठी को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।