MP में तीन दिन बदला रहेगा मौसम, 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी..!!

मार्च के शुरुआती तीन दिन मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहेगा। राज्य में ओले-बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया जिसे फसलों कोनुकसान पहुँच सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के  22 जिलों में ओले-बारिश का अनुमान है जबकि भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.

राजधानी भोपाल में 1 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दो मार्च को भी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि तीन मार्च को बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बारिश-ओले से खेतों में खड़ी गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं, खलिहान में रखी गई फसलें भी खराब हो सकती हैं।

फरवरी के पूरे महीने ही मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहा। रात में तेज ठंड, दिन में गर्मी तो कभी आंधी, बारिश-ओले देखने को मिले। कुछ जिलों में तो 10 साल में सबसे घना कोहरा रहा। वहीं, भोपाल-उज्जैन समेत कई जिलों में 5 साल बाद बारिश हुई।