छतरपुर में रेत से भरे जब्त ट्रैक्टर को खनिज विभाग और पुलिस से छुड़ा ले गई महिला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मामला छतरपुर के सटई रोड़ का है। जहां कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में गुरुवार की सुबह सटई रोड खनिज और पुलिस विभाग ने अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की थी..!!

छतरपुर:  रेत से भरे एक ट्रैक्टर को खनिज और पुलिस ने पकड लिया था। जिसे जब्त कर लिया गया। लेकिन बाद में एक महिला और एक युवक आए और उसे छुड़ाकर खुलेआम ले गए। साथ ही महिला ने खनिज अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और दबंगई कर छुड़ा ले गई। जहां ट्रैक्टर पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी होती रही। सीएसपी अमन मिश्रा का कहना है कि खनिज अधिकारी के साथ होमगार्ड के जवान थे जो ट्रैक्टर पकड़ने गए थे। मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामला छतरपुर के सटई रोड़ का है। जहां कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में गुरुवार की सुबह सटई रोड खनिज और पुलिस विभाग ने अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की थी, ट्रैक्टर जब्त करने के बाद जब पुलिसकर्मी उसे ले जा रहे थे उसी दौरान महिला ने हंगामा कर दिया। ट्रैक्टर पर चढ़कर दबंगई दिखाती रही। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ।

मीडिया से चर्चा में महिला सुनीता तिवारी ने कहा कि मैं ट्रैक्टर पर बैठी थी, खनिज अधिकारी तिवारी आए और गाली देने लगे। मोबाइल छीन लिया। वहां अन्य ट्रैक्टर भी खड़े थे लेकिन वो किसी को नहीं लाए। बीस हजार रुपये मांग रहे थे। जब मैंने पैसे नहीं दिए ट्रैक्टर ले आए। ट्रैक्टर से उसने बालू मंगवाई थी लेकिन ट्रैक्टर को यह लोग ले आए। थाने पहुंची तो रिपोर्ट नहीं ली गई।

टीम रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने गई थी। ट्रैक्टर जब्त किय गया तो महिला रौब दिखाने लगी और झूठे आरोप लगाने लगी। खनिज इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर महिला सहित तीन लोगों पर सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज कराया है। - अमित मिश्रा, खनिज अधिकारी छतरपुर