सिरोंज: उमाकांत को महिलाओं ने दी 'दक्षिणा' प्रचार में आई भाई की याद


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मुगलसराय सेक्टर के एक दर्जन गाँवो में जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन..!

भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा का प्रचार गति पकड़ता जा रहा है।  जनसंपर्क के दौरान उन्हें समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। चुनाव लड़ने के लिए कोई बुजुर्ग अम्मा आशीर्वाद के साथ उनको दस रुपये टीका करके दे रही है तो कोई परिवार पाँच सौ रुपए का भी सहयोग कर रहा है। 

गाँव गाँव में पहले जैसे लक्ष्मीकांत शर्मा से मिलकर क्षेत्र की जनता अपना से आशीष लुटाते थे उनकी गैरमौजूदगी में वैसा ही प्रेम स्नेह ओर अपनापन उनके अनुज भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा को भी प्रदान कर रहे है।  प्रचार के दौरान अपने भाई लक्ष्मीकांत की कमी से भावुक हुए उमाकान्त शर्मा ने कहा कि उनके जाने के बाद आप सब मेरा परिवार हो, मैं अकेला हूँ तो आप सब मेरे भाई बनकर मेरा चुनाव लड़िए। 

जनसंपर्क दौरे के दौरान उन्होंने झंडवा सालरी, असदखेड़ी सहित क्षेत्र के गाँवो में देर रात तक अपनी बात रखी। इस दौरान इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश यादव, महेंद्र सिंह दाँगी, रूपेश यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजीव माथुर, जनपद सदस्य कलेक्टर सिंह, मंडल अध्यक्ष झार सिंह दाँगी, वीरेंद्र पालीवाल, माखन सिंह गुर्जर सहित क्षेत्र के नेतागण उपस्थित रहे।