सीहोर जिले के अमरगढ़ वाटर फॉल में पिकनिक मनाने आया युवक डूब गया। दोस्तों के साथ नहाने समय फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। युवक के डूबने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना रविवार दोपहर की है। शाहगंज निवासी 29 वर्षीय शिवकांत यादव अपने दोस्तों से साथ अमरगढ़ वाटर पहुंचा था। पत्थर पर पांव फिसलने से वह झरने में डूब गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।
गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।