MP PM Shree Air Service: CM मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को दिखाई हरी झंडी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP PM Shree Air Service: CM ने की पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत, 8 शहरों से होगी कनेक्टिविटी..!!

MP PM Shree Air Service: मध्य प्रदेश में गुरुवार 13 जून से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई। इस हवाई सेवा से राज्य के 8 प्रमुख शहर जुड़ेंगे। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सुबह 9 बजे राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर भोपाल से जबलपुर के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Image

फ्लाइट ने भोपाल से उड़ान भरी, इसके बाद ये फ्लाइट जबलपुर होते हुए रीवा और वहां से सिंगरौली जाएगी। वहीं, भोपाल एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर भी शुरू हो गया है।

CM मोहन यादव ने स्वयं यात्रियों को बोर्डिंग पास वितरित किये। ये वायु सेवाएं राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो के लिए शुरू की गई हैं। आपको बता दें कि ये उड़ानें 6 सीटर हैं और ऐसे दो विमान इन शहरों के बीच अप-डाउन करेंगे।

Image

वहीं, "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायोला) द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि 14 मार्च को सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के स्टेट हैंगर से "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" का शुभारंभ किया। वहीं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए फ्लाईओला वेबसाइट बनाई गई।

Image

अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने पहले महीने 50 फीसदी छूट की घोषणा की है। इसके अनुसार इंदौर से उज्जैन तक का किराया करीब 3 हजार रुपए है, जिसमें छूट के बाद 1500 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, छूट के बाद राजधानी भोपाल तक इतना ही किराया देना होगा।

 

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर स्थापित किये गये हैं।

Image

"पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" का लाभ उठाने के लिए यात्री आधिकारिक वेबसाइट https://flyola.in/ से अपने टिकट बुक कर सकते हैं और यहां ऑफर, शेड्यूल और किराए के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।