MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने तेज़ी से करवट ले ली हैं. सुबह ठंडी हवाओं के साथ ही कड़ाके की ठंड भी महसूस होने लगी है. बुधवार यानी 15 नवंबर के दिन कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
वहीं, बीती रात सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सुबह से लेकर शाम और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है. हालांकि, खरगोन और मंडला में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में ठंड ने दी दस्तक-
प्रदेश में ठंड की शुरूआत के साथ ही कई जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में 12, दतिया में 12.3, ग्वालियर 12.4, भोपाल 15, जबलपुर में 14.2, इंदौर में 15.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाएं तो खरगोन और मंडला में दिन का तापमान सबसे अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल में भी बुधवार के दिन तापमान 2.2 डिग्री बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिज़ाज इसी तरह बना रह सकता है.
प्रदेश में कुछ दिनों बाद से तेज़ ठंड का दौर शुरू हो जायेगा. इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश की हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती हैं. ख़बरों के मुताबिक, उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर एक चक्रवात है. जिससे ग्वालियर संभाग में नमी और हल्की बारिश की संभावना है. अगले 3 दिनों तक मौसम एक सा बना रहेगा. उत्तर की तरफ से आने वाली ठंडी हवा के बाद ही तापमान में तेज़ गिरावट आएगी.