MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पिछले 24 घंटों के दौरान कई शहरों में बारिश हुई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ने लगी. साथ ही रात के समय तापमान में भी गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर, अशोकनगर, छतरपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-
अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो ग्वालियर-चंबल के कई इलाकों में अचानक हल्की-फुल्की बारिश हुई. जिससे न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हुआ बल्कि ठंड में भी बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं, मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर जिले में बारिश की संभावना जताई गई है.
ख़बरों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल, उज्जैन, जबलपुर सहित 15 शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार चला गया. जिसकी कारण लोगों को गर्मी भी महसूस हुई. हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और बारिश भी हो सकती है.