IPL की तर्ज पर MP में MPL का आयोजन, ग्वालियर में खेले जाएंगे सभी मैच


Image Credit : X

ग्वालियर का माधव राव सिंधिया स्टेडियम MPL-T20 लीग की मेजबानी के लिए पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है। शनिवार 15 जून को देश के कई दिग्गज स्टेडियम के शुभारंभ कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही मध्य प्रदेश लीग में क्रिकेट का रोमांच ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में देखने को मिलेगा। 

MPL के शुभारम्भ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री के साथ कई सांसद और अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। इस मौके पर भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में जीत का स्वाद चखाने वाले वाले महान क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद रहेंगे। 

यानि कि 15 जून को जगमगाती रोशनी में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने यहां एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम के बाद यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

करीब 200 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में बने स्टेडियम में 50 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे। इसमें 14.4 मीटर ऊंचाई का पवैलियन बनाया गया है। एलईडी वाली नई तकनीक की 6 फ्लड लाइट स्टेडियम में लगाई गई है।

एमपीएल में इस बार पाँच टीमें हिस्सा ले रही है, जिनमें, ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रीवा जगुआर्स मैदान पर क्रिकेट जा जलवा बिखेरेंगी। शाम 4 बजे से रंगारंग कार्यक्रम और विशिष्ट अतिथियों के सम्बोधन के साथ एमपीएल की शुरुआत होगी। और हां एमपीएल में एंट्री फ्री रहेगी। मैच का लाइव टेलीकास्ट जीओ टीवी पर देखा जा सकता है।