भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी का निलम्बन उसकी सेवानिवृत्ति के नौ साल बाद खत्म किया गया है ताकि उसके पेंशन आदि स्वत्वों का निर्धारण हो सके। दरअसल नर्मदा उपसंभाग अंजड राजपुर जिला बड़वानी में उपयंत्री एलएल चौबे के खिलाफ थाना बड़वानी में धारा 420, 467, 468 एवं 471 भादवि के तहत 7 फरवरी 2014 को अपराध दर्ज हुआ था तथा इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 11 फरवरी 2014 को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया।
इसी दिन से इस उपयंत्री को निलम्बित कर दिया गया था। कोर्ट में प्रकरण प्रक्रियाधीन रहते उक्त उपयंत्री 31 मार्च 2015 को सेवानिवृत्त हो गये। जिला पेंशन कार्यालय बड़वानी ने पत्र लिखा कि उक्त उपयंत्री के स्वत्वों के निर्धारण हेतु उक्त उपयंत्री का निलम्बन खत्म किया जाना जरुरी है जिस पर अब उक्त उपयंत्री को सेवानिवृत्ति दिनांक 31 मार्च 2015 से बहाल माना जाने के आदेश प्रमुख अभियंता जल संसाधन ने जारी कर दिया गया है।