अमित शाह कल फिर भोपाल में


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शाह के लगातार मप्र दौरे से मप्र में भाजपा का चुनाव तंत्र काफी सक्रिय नजर आने लगा है..!

इधर भाजपा के मप्र के चुनाव शिल्पकार व केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल फिर भोपाल आ रहे हैं। वे यहां पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे तथा मप्र में चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं से चर्चा भी करेंगे। हाल के दिनों में शाह का यह तीसरा दौरा है। इसके बाद वे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे। जहां उनका कार्यकर्ताओं से संवाद है तथा महू के पास जानापाव धार्मिक स्थल पर भी जाने 'का कार्यक्रम है। शाह के लगातार मप्र दौरे से मप्र में भाजपा का चुनाव तंत्र काफी सक्रिय नजर आने लगा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि शाह की मुख्य प्राथमिकता भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करना तथा पूरे काडर को सक्रिय करने की है।