MP Election 2023: नंदू भैय्या के बेटे का कटा टिकट! हर्षवर्धन सिंह ने BJP से जताई नाराजगी, किया ये ऐलान


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Election 2023: बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी करते हुए बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस को उम्मीदवार बनाया है. इधर, टिकट नहीं मिलने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची के बाद से ही सियासत में बगावत का दौर जारी हैं. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक में बागी नेताओं का प्रदर्शन दलों का टेंशन बढ़ा रहा है. कुछ जगहों पर टिकट नहीं मिलने से नाराज़ नेता पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन भी बना रहें हैं. 

इस सूची में अब बीजेपी के दिग्गज नेता स्व.नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) के बेटे हर्षवर्धन सिंह का नाम भी शामिल होने जा रहा है. दरअसल, नंदकुमार सिंह के निधन के बाद यह तय माना जा रहा था कि बीजेपी उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह को उसी खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाएगी. 

हालांकि, नंदू भैया के निधन से ख़ाली हुई इस सीट पर जब उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने उनके बेटे की बजाय ज्ञानेश्वर पाटिल को दे दिया. उस समय हर्षवर्धन सिंह की नाराजगी खुलकर सामने इसलिए नहीं आई थी क्योंकि सीएम शिवराज ने खंडवा में एक मंच से अपने बयान में कहा था कि पार्टी समय आने पर उन्हें मौका ज़रूर देगी. 

इस बयान के मायने तो यहीं निकलकर सामने आ रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें मौका देगी. लेकिन, इस बार भी टिकट नहीं मिलने से हर्षवर्धन सिंह अब बुरहानपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. यहां पर वे लंबे समय से सक्रिय भी हैं. 

हालांकि, बीजेपी ने बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनिस और कांग्रेस ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बीते चुनाव में अर्चना चिटनिस इस सीट से चुनाव हार गई थी. उसके बावजूद भी पार्टी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया हैं. अगर हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.

हर्षवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता कहेगी वही करूंगा. यह दूसरी बार निमाड़ की जनता के साथ धोखा हुआ है. पहले इनके द्वारा कहा गया था कि हारे हुए प्रत्याशी को पार्टी से टिकट नहीं दिया जाएगा. फिर भी बीजेपी ने हारे हुए प्रत्याशी को ही टिकट दिया है.