एनटीपीसी को गाडरवारा पावर प्लांट हेतु नर्मदा जल आवंटित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी को एक माह में हिरन जल संसाधन संभाग पचपेड़ी से करना होगा अनुबंध..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी को गाडरवारा में स्टेज-2 के 800 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिये नर्मदा नदी से 11 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है। इसके लिये कंपनी को एक माह के अंदर हिरन जल संसाधन संभाग पचपेड़ी जबलपुर के कार्यपालन यंत्री से अनुबंध करना होगा।

भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र को घरेलू उपयोग हेतु पानी आवंटित 

इसी प्रकार, राज्य सरकार ने मुरैना जिले के कैलारस अंतर्गत ग्राम बधरेटा के समीप स्थापित भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र के लिये घरेलू उपयोग हेतु क्वारी नदी से 0.50 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया है। इस आवंटन में शर्त लगाई गई है कि जिस उद्देश्य से यह जल दिया गया है, उसमें परिवर्तन नहीं किया जायेगा तथा यदि ऐसा पाया गया तो आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा।