धुंधडका नाम से नवीन तहसील सृजित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नवीन तहसील में वर्तमान तहसील मंदसौर ग्रामीण के पटवारी हल्का नंबर 31 से 40, 42 एवं 47 से 61, इस प्रकार कुल 26 पटवारी हल्के शामिल किये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने मंदसौर जिले में धुंधडका नाम से नवीन तहसील का सृजन किया है। इस नवीन तहसील में वर्तमान तहसील मंदसौर ग्रामीण के पटवारी हल्का नंबर 31 से 40, 42 एवं 47 से 61, इस प्रकार कुल 26 पटवारी हल्के शामिल किये गये हैं। तहसील धुंधडका के गठन के पश्चात शेष मंदसौर तहसील में ग्रामीण के पटवारी हल्का नंबर 1 से 30, 41 एवं 43 से 46 तक, कुल 35 पटवारी हल्का शामिल होंगे।