भोपाल: राज्य सरकार ने जबलपुर जिले में नवीन तहसील पौंडा का विधिवत रुप से गठन कर दिया है। इस नई तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल पौंडा के पटवारी हल्का क्रमांक 43 से 85 तक कुल 43 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।
पौंडा तहसील के गठन से मझौली तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल मझौली के पटवारी हल्का नंबर 1 से 24 एवं 26 से 42 तक कुल 41 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे। इधर नवगठित मऊगंज जिला के अंतर्गत देवतालाब नामक नई तहसील गठित की गई है जबकि बालाघाट जिले में लामता नामक नवीन तहसील बनाई गई है।
इसी प्रकार, रायसेन जिले में सुल्तानगंज एवं बम्होरी नामक दो नवीन तहसील बनाई गई हैं। मंदसौर जिले में कयामपुर, उज्जैन जिले में उन्हेल तथा ग्वालियर जिले में पिछोर नामक नवीन तहसीलें गठित की गई हैं।