MP News: NPS का धन रखने वाली कोई कंपनी दिवालिया नहीं हुई


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: कोई भी कंपनी दिवालिया नहीं हुई है..!!

MP News: राज्य के वित्त विभाग के अनुसार, राज्य में न्यू पेंशन स्कीम 1 जनवरी 2005 को या उसके पश्चात नियुक्त शासकीय सेवकों के लिये लागू की गई है। 

इस स्कीम के प्रारंभ होने के उपरान्त 5 लाख 22 हजार 211 शासकीय सेवकों के वेतन से अंशदान के रुप में 18 हजार 121 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि काटी जाकर एनपीएस में जमा की गई है। 

एनपीएस हेतु काटी गई उक्त राशि को ट्रस्टी बैंकों यथा एसबीआई पेंशन फण्ड प्रालि, एलआईसी पेंशन फण्ड लिमिटेड एवं यूटीआई रिटायरमेंट साल्युशन लिमिटेड में निर्धारित ब्याज दर पर निवेश किया गया है तथा इन तीनों में से कोई भी कंपनी दिवालिया नहीं हुई है।