भोपाल: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एमपी मेडिकल कौंसिल के 5 सदस्यों के चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कौंसिल में पंजीकृत डॉक्टर भाग ले सकेंगे।
15 जुलाई तक नामांकन-पत्र लिये जायेंगे तथा 16 जुलाई को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 16 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 23 सितम्बर तक मतपत्र भेजे जा सकेंगे। 24 सितम्बर को मतगणना की जाएगी।