अब सभी सामाजिक संस्थाओं को पोर्टल पर मासिक रिपोर्ट दर्ज करना होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शासकीय संस्थाओं को अपनी मासिक रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर प्रति माह 1 से 10 तारीख के बीच दर्ज करना होगी..!!

भोपाल: प्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं (वरिष्ठ आश्रम, विशेष विद्यालय, नशा मुक्ति केंद्र इत्यादि), जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं शासकीय संस्थाओं को अपनी मासिक रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर प्रति माह 1 से 10 तारीख के बीच दर्ज करना होगी। इसके पालन के लिये सामाजिक न्याय आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं।

13 बिन्दुओं पर जानकारी देनी होगी :

उक्त सामाजिक संस्थाओं को पोर्टल पर उल्लेखित 13 बिन्दुओं के बारे में प्रति माह जानकारी देनी होगी। ये तेरह बिन्दु हैं : संस्था में कार्यरत कर्मियों की संख्या। संस्था में हितग्राहियों की संख्या। पूर्व माह में संस्थाओं द्वारा व्यय की गई राशि। माह में संस्था द्वारा डिमांड की गई राशि। माह में संस्था द्वारा मांग पत्र प्रेषित करने की तिथि।

जिला/संचालनालय द्वारा माह में संस्था को जारी की गई राशि। जिला/संचालनालय द्वारा संस्था को जारी की गई राशि की तिथि। माह में संस्था द्वारा व्यय की गई राशि। माह में संस्था के पास कुल शेष राशि। मासिक प्रगति (इसे पोर्टल पर अपलोड करना है), माह में बनाया गया ईपीओ यानि ई-पेमेंट आर्डर नंबर। माह में नवीन हितग्राही।