भोपाल: मध्य प्रदेश में मनरेगा यानी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने पर व्यक्ति को 221 रुपये प्रतिदिन के स्थान पर 243 रुपये प्रतिदिन मिलेगी। केंद्र सरकार ने यह मजदूरी दर बढ़ा दी है।
राज्य रोजगार गारंटी परिषद के आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने सभी जिला कलेक्टरों को इसकी सूचना जारी कर दी है। यह बढ़ी हुई मजदूरी दर अकुशल मजदूरी की दर है जिसे 1 अप्रैल 2024 से बढ़ाया गया है।