सतना जिले की अमरपाटन कृषि मंडी में अब फल-सब्जी पर लगेगा मंडी शुल्क


स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये राज्य के कृषि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है..!!

भोपाल: प्रदेश के सतना जिले में स्थित अमरपाटन कृषि उपज मंडी समिति में फल एवं सब्जियों पर भी एक रुपया प्रति किलो की दर से मंडी शुल्क लगेगा।

इसके लिये राज्य के कृषि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे अब अमरपाटन मंडी में किसानों द्वारा लाये फल एवं सब्जियों की मंडी समिति द्वारा तुलाई की जायेगी, उसकी नीलामी की जायेगी एवं किसानों को उसका प्रतिस्पर्धी मूल्य दिलवाया जायेगा। 

जब ये फल एवं सब्जी क्रय कर व्यापारी मंडी प्रांगण से बाहर लेकर जायेंगे तो गेट पर मंडी समिति उनसे मंडी शुल्क वसूलेगी। इसके अलावा, मंडी समिति फल-सब्जी विक्रय हेतु अधोसंरचना भी निर्मित कर सकेगी उल्लेखनीय है कि प्रदेश में करीब डेढ़ सौ ऐसी कृषि उपज मंडियां हैं जिनमें पल एवं सब्जियों पर मंडी शुल्क वसूला जाता है।