अब कोई भी किसी पार्टी से बंधा नहीं, सियासी सुर्ख़ियों में कमलनाथ का बयान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

छिंदवाड़ा में भाजपा की जबर्दस्त घेराबंदी के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान..!!

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के एक बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। कमलनाथ का यह बयान भी उस समय आया है जब भाजपा प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत की रणनीति बनाने मंथन में जुटी है और उसकी सबसे ज्यादा नज़र प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र सीट और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर टिकी है जहाँ से उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। 

दरअसल कमलनाथ ने सीनियर लीडर प्रमोद कृष्णन को पार्टी से निष्कासित जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा है कि अब सब स्वतंत्र हैं। कोई भी किसी पार्टी से बंधा नहीं है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा में यह बात कही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि मीडिया में लगातार यह ख़बरें आ रही हैं हैं कि कांग्रेस के बड़े नेता पुत्र जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन ख़बरों का आशय नकुलनाथ से लगाया जा रहा है। 

यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा में हार के बाद कमलनाथ को हटाकर जिस तरह जीतू पटवारी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उससे भी कमलनाथ नाराज़ हैं और जिस तरह भाजपा ने छिंदवाड़ा में नकुलनाथ की घेराबंदी शुरू की है उससे भी अपने गढ़ को बचाने की चुनौती कमलनाथ के लिए आसान नहीं मानी जा रही है। 

दूसरी और कमलनाथ ने भी प्रदेश में कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। वे पार्टी के कार्यक्रमों में भी नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने खुद को भी छिंदवाड़ा तक सीमित कर लिया है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेता लगातार छिंदवाड़ा के दौरे कर पार्टी को मज़बूत कर कमलनाथ का गढ़ भेदने को आतुर नज़र आ रहे हैं।