भोपाल: राज्य के वन विभाग ने अपने डिपो में लकडिय़ों की नीलामी की आनलाईन व्यवस्था एक साल बाद बदलने का निर्णय लिया है। अब प्रत्येक चार माह बाद पांचवे माह में आफलाईन नीलामी होगी। यह निर्णय मंत्रालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।
उक्त निर्णय को लेने के पीछे तर्क दिया गया है कि साल में तीन बार आफलाईन नीलामी होने से स्थानीय व्यापारियों को भी नीलामी में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी भी इसमें सहभागिता हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष के अंतिम माह में बांस, बल्ली/डेंगरी की आफलाईन नीलामी की अनुमति दी गई थी क्योंकि इनकी आनलाईन नीलामी में व्यापारी नहीं आ रहे थे। महाराष्ट्र राज्य का उदाहरण लेकर यह नवीन व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि महाराष्ट्र में भी हर चार माह बाद आफलाईन नीलामी की जाती है।