मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आधिकारिक तौर पर मनाने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
7 अगस्त को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद प्रदेश भर में 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी उत्सव की योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हर जिले में भगवान कृष्ण के मंदिरों में सफाई कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में विद्वानों द्वारा भगवान कृष्ण की शिक्षा, मैत्री और जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए।
राज्य में जिन स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जैसे जानपवा (देवास), अमझेरा (धार), नारायणा और सांदीपनि आश्रम (उज्जैन) में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए।
इन अवसरों पर मंदिर निर्माण की वास्तुकला और उसकी शास्त्रोक्त विशेषताओं का प्रचार और प्रसार किया जाना चाहिए। हमारे गौरवशाली इतिहास की घटनाओं/आख्यानों/आख्यानों से समाज के सभी वर्गों को अवगत कराने हेतु उचित कदम उठाये जाने चाहिए। -जन्माष्टमी के अवसर पर सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों/महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परम्पराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें।