भोपाल संभाग के विकास का जोनल प्लान बनाएं अफसर, CM यादव के निर्देश


स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों के साथ की भोपाल संभाग की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभागीय समीक्षा बैठक के तहत सोमवार को भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक की। करीब दो घंटे चली बैठक में भोपाल के विकास को लेकर चर्चा की गई। सीएम डॉ. यादव ने अफसरों को पुलिस नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर जोनल प्लान बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में धार्मिक जुलूस निकलने के पहले आयोजकों से चर्चा करने की नसीहत देने के साथ ही CM मोहन यादव ने जेल में बंद कैदियों की श्रेणियों का निर्धारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कैदी जो लंबे समय से बंद हैं या जिनकी अपील लंबे समय से लंबित हैं, उनके उचित निराकरण के लिए प्रयास करें। गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित करें। उन पर कठोर कार्रवाई की जाए।

सीएम ने साथ ही कहा कि पुलिस संभ्रांत लोगों से संपर्क करें। इससे समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों का मामला निपटाएं। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि 15 जनवरी से राजस्व प्रकरणों के निराकरण का अभियान चलेगा।

मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा मंत्री करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, गौतम टेटवाल, नारायण सिंह पंवार समेत भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री, मुख्य सचिव वीरा राणा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी शामिल रहे। संभाग के सभी सांसद भी बैठक में शामिल हुए।