भोपाल: राज्य के विमानन संचालनालय के अंतर्गत भोपाल स्टेट हैंगर पर फ्लाइट डिस्पैचर एवं ऑपरेशन असिस्टेंट की भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। इनकी भर्ती संविदा पर होती है। वर्तमान में संविदा पर इन पदों पर कार्यरत ही व्यक्ति नई भर्ती का विरोध कर रहे हैं।
दरअसल, अभी जो कर्मी संविदा पर कार्यरत हैं, उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और इनकी भर्ती पिछली सरकार के समय हुई थी। अब प्रदेश की नई सरकार नये संविदा कर्मियों को भर्ती करना चाहती है जिसके लिये वह शीघ्र ही वेकेंसी जारी करने जा रही है। वर्तमान में संविदा पर कार्यरत फ्लाइट डिस्पैचर शैलेन्द्र पाल सिंह ने नई भर्ती का विरोध करते हुये इस संबंध में विमानन विभाग को पत्र भी लिखा है।