मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को सत्ता में आए हुए पूरे 10 महीने हो गए हैं। अब मोहन सरकार से कांग्रेस पार्टी ने इन दस महीनों का हिसाब मांगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार से इन दस महीनों का हिसाब-किताब मांगते हुए सरकार से दस सवाल पूछे हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंगलवार 22 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10 सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब शिवराज ने वोट लिया तो जनता से वादा किया।कहा कि बहनों को प्रति माह 3000 रुपये दूंगा। आपने बीच में कहा था कि हम 5000 रुपये तक देंगे। सरकार की ओर से 10 महीने में 3000 रुपये क्यों नहीं दिये गये? 450 में गैस सिलेंडर का क्या हुआ? आपकी सरकार को सांप सूंघ गया है।
उन्होंने कहा कि शिवराज ने जो 33 योजनाएं शुरू कीं। मोहन सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन योजनाओं की राशि का आवंटन क्यों रोका गया?
साथ ही आपकी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि गेहूं की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल और धान 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीद होगी। लेकिन आज किसान अपनी फसल का उचित दाम पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। साथ ही खाद की भारी कमी के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम और उर्वरकों की आपूर्ति कब सुनिश्चित होगी? आपकी सरकार ने हर घर को रोजगार देने का वादा किया था। दलित और आदिवासियों पर अत्याचार पर रोक कब लगेगी ?
प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए आपकी सरकार क्या कर रही है? आदिवासी और दलित समुदाय की बैकलॉग भर्तियाँ कब होंगी? उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी अभी तक जारी नहीं की गई है। इन समुदायों के अधिकार कब सुनिश्चित होंगे और उन्हें उनका हक कब मिलेगा? अतिथि विद्वानों/अतिथि शिक्षकों को कब नियमित किया जाएगा ? प्रदेश के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?
प्रदेश में बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हो रही है और इसके कारण मध्य प्रदेश को "रेप कैपिटल" कहा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने "बेटी बचाओ" अभियान के तहत इस विषय पर आपको एक ज्ञापन भी सौंपा। कृपया बताएं कि आपकी सरकार ने प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं?