PCC चीफ जीतू पटवारी की BJP को खरी-खरी, भाजपा में भरे, 'भ्रष्टाचार के मगरमच्छ,' क्या यही है मोदीजी का नया भारत ?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

BJP के लोगों के पास से ही निकल रहा काला धन, पटवारी ने की निष्पक्ष जांच की मांगय..सागर आईटी छापे पर बोले जीतू पटवारी...!

सागर में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद राजनीति गरमा गई है। अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
मध्य प्रदेश के सागर में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और उद्योगपति राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 155 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ है। 

आईटी कार्रवाई में झील से करोड़ों रुपए की नकदी, सोना-चांदी, कई लग्जरी कारें और 3 मगरमच्छ बरामद किए गए। अब इस बड़ी कार्रवाई के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है, कि हरवंश सिंह के यहां से मगरमच्छ मिले हैं। बहुत सारा सोना और कैश भी मिला है। भारतीय जनता पार्टी का ये नया भारत है। नरेंद्र मोदी जी का नया भारत है जिसमें पंद्रह लाख एक-एक के खाते में डालना था और काला धन आना था। सबके पास बीजेपी के लोगों के पास से ही काला धन निकल रहा है। 

मध्यप्रदेश में साढ़े तीन सौ से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों पर लोकायुक्त की जाँच हुई कम से कम बीस हज़ार करोड़ रुपए मिले सब मिलाकर। अनियमितताएं निकली पर एक पर भी मुकदमा नहीं चलेगा क्योंकि सब बीजेपी के नेताओं को कमीशन देते हैं उनके लिए करप्शन करते हैं। बीजेपी के मंत्री आपस में लड़ते हैं। ईडी ने सौ करोड़ रुपये पकड़ लिए। इनकम टैक्स ने डेढ़ सौ करोड़ रूपये की संपत्ति पकड़ ली। 

पचास किलो सोना आ गया, फिर चौदह किलो सोना आ गया, फिर चार किलो सोना आ गया और एक भी गिरफ्तारी नहीं। इसलिए सबके तार बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए हैं। निष्पक्ष जाँच हो तो बीजेपी का एक भी मंत्री जो आज है, वो बाहर नहीं मिलेगा सब जेल की सलाखों में रहेंगे अगर नरेंद्र मोदी जी सही में करप्शन के अगेंस्ट लड़ना चाहते है और अपने लोगों को बचाना चाहते हैं तो ये मोदी का नया भारत है। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि वे भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन भाजपा नेता स्वयं भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भाजपा सभी प्रकार के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।