भोपाल: अब राज्य के वन डिपो से जलाऊ लकड़ी, बल्ली एवं डेंगरी की आफलाईन नीलामी होगी। इसके लिये राज्य सरकार ने वन मुख्यालय को अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसा राजस्व आय बढ़ाने के लिये किया गया है क्योंकि उक्त वनोपजों की ऑनलाइन नीलामी में बिक्री नहीं हो पा रही थी।
राज्य शासन की अनुमति मिलने के बाद वन मुख्यालय ने इनकी आफलाईन नीलामी की तिथियां जारी कर दी है। ये आफलाईन नीलामी संबंधित वनवृत्तों के सीसीएफ की उपस्थिति में की जायेगी।