वनरक्षक पद हेतु सफल होमगार्ड के लिये फिजिकल फिटनेस टेस्ट अन्य तिथियों पर होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सफल उम्मीदवारों के लिये फिजिकल फिटनेस परीक्षा जिसमें अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल रखा गया है..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के वनरक्षक/क्षेत्ररक्षक पद की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिये फिजिकल फिटनेस परीक्षा जिसमें अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल रखा गया है कि लिये तिथि 24 मई से 27 मई रखी गई लेकिन उक्त पदों पर होमगार्ड के 532 जवानों का भी चयन हुआ है और ये लोकसभा चुनावों हेतु दिल्ली एवं हरियाणा में ड्यूटी पर लगाये गये हैं। 

इसलिये अब इन होमगार्ड जवानों के लिये फिजिकल फिटनेस परीक्षा 11 जून से 13 जून तक होगी। गैर होमगार्ड जवानों के लिये फिजिकल फिटनेस परीक्षा यथावत 24 मई से 27 मई तक रही जिसमें शर्त रखी गई कि अभ्यर्थी यदि अभिलेख परीक्षण/शारीरिक माप में अनुपयुक्त पाये जाते हैं उनको पैदल चाल की पात्रता नहीं होगी।