Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा संसदीय सीट से सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर सांसद मिश्रा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। जर्नादन मिश्रा ने टॉयलेट में फैली गंदगी को साफ करने के लिए हाथों में ब्रश पकड़ा और टॉयलेट साफ करने लगे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सांसद मिश्रा के इस तरह से टॉयलेट साफ करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
@Krishna32938969 कृष्णा तिवारी नाम के यूजर ने लिखा है..
दिखावा मत करो, जिस काम के लिए बनाया गया है वो काम करो, रीवा नशे का बादशाह बना जा रहा है उसके लिए कुछ करो, रीवा को कैसे टूरिस्ट प्लेस बनाया जाए वो सोचो, रोज़गार कैसे मिले ये प्लान करो, शिक्षा अच्छी हो उसपे ध्यान दो, संसद में कुछ बोलने और सरकार से रीवा के लिए कुछ लाने का जिगरा रखो।
@guptaprakash927 प्रकाश गुप्ता लिखते हैं, क्या दिखावा है, ये मत करो…
@KHUSBOOMIS44324 खुशबू मिश्रा ने लिखा है, विकास का काम भी कर लिया करो।
@alokmishra128 आलोक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है..
यार ये सब दिखावा क्यों मत करिये न जिनका काम है वो कर लेंगे आप अपना काम कीजिये जो आपको करने के लिए चुना गया है ये पहले के जमाने में चलता रहा होगा अब के लोग ऐसे कामो पे हँसते हैं, और फिर हमें भी शर्म आती है की हमने आपको वोट दिया।
दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा के देवतालाब विधानसभा के ग्राम पंचायत सीतापुर के डूंडा गांव पहुंचे। इसी दौरान गांव के एक घर का शौचालय काफी गंदा दिखा। टॉयलेट में फैली गंदगी देख सांसद जनार्दन मिश्रा नाराज हो गए, फिर क्या, सांसद मिश्रा ने हाथ में झाड़ू लेकर खुद ही झाड़ू लगाना शुरू कर दिया और यहां तक कि बिना दस्ताने पहने ही ब्रश उठाकर टॉयलेट भी साफ कर दिया।
मिश्रा ने खुद शौचालय की सफाई कर ग्रामीणों को संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। सांसद मिश्र ने ग्रामीणों से अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की। पानी को उबाल कर पियें। सांसद मिश्र ने प्रशासन को गांव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।