प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों के प्रांगण में होगा पौधरोपण


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला ने सभी मंडियों के सचिवों को निर्देश जारी किये हैं..!!

भोपाल: प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा। इसके निर्देश राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला ने सभी मंडियों के सचिवों को जारी किये हैं। 

पर्यावरण सुरक्षा हेतु यह पौधरोपण मंडी के अलावा, उपमंडी प्रांगण तथा मंडी बोर्ड के आंचलिक एवं तकनीकी कार्यालयों में उपलब्ध भूमि/ग्रीन बेल्ट में भी किया जायेगा। निर्देश में बताया गया है कि किये गए पौधरोपण की जानकारी वायुदूत एप एवं प्लांट फॉर मदर एप में भी दी जाये।