PM Modi MP Visit Live: जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने प्रदेश को सात हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
देंखें लाइव:
साथ ही यहां से उन्होंने लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया हैं. इसके अलावा पीएम मोदी आदिवासी रंग में रंगे नजर आए, इस दौरान उन्होंने आदिवासी साफा भी पहना. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
PM मोदी ने किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण ओर शिलान्यास-
1. प्रधानमंत्री मोदी ने 6511.95 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण.
2. 1042.26 करोड़ रुपए की लागत वाले 8 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी.
3. प्रधानमंत्री ने 27.15 करोड़ रुपए की लागत वाले रतलाम में रेलवे फुट ओवरब्रिज और मेघनगर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया.
4. 236.82 करोड़ से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर और 2137 करोड़ में बनी बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण किया.
5. 604 करोड़ की लागत वाली इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया.
6. प्रधानमंत्री ने खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी.
7. प्रधानमंत्री मोदी ने 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.
8. PM मोदी ने झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों को 'नल जल योजना' समर्पित की.
9. प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में CM राइज स्कूल का शिलान्यास किया.
10. PM मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त जारी की.
11. पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए हैं.
12. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए राशि ट्रांसफर की.