• India
  • Thu , May , 08 , 2025
  • Last Update 10:46:AM
  • 29℃ Bhopal, India
Podcast
मनोरंजन

अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज और '365 डेज' फेम अभिनेता मिशेल मोरोन बहुत जल्द ‘मुड़-मुड़ के’ म्यूजिक वीडियो में एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।

2022-02-08 04:57:56

यह गाना वैलेंटाइन वीक यानी 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है। इससे पहले मेकर्स ने ‘मुड़-मुड़ के’ का टीजर जारी किया है। इस टीजर में जैकलीन और मिशेल के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। मालूम हो कि टीजर रिलीज से पहले मेकर्स ने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर जारी किया था, जोकि दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आप भी देखें ‘मुड़-मुड़ के’ का दमदार टीजर-