भोपाल। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने एक ब्लेक लिस्ट कंपनी की सूचना जारी की है। यह कंपनी मेसर्स अनुष्का कंस्ट्रक्शन एण्ड अदर्स पुष्पराज नगर रीवा की है।
इस कंपनी को पीएचई ने रीवा के ग्राम लूक के सांगी टोला में पाईप लाईन बिछाने के उपरान्त टंकी से जोडक़र जल प्रदाय का कार्य दिया था तथा परीक्षण के दौरान यह टंकी क्षतिग्रस्त पाई गई थी।
इस कंपनी को दण्डस्वरुप लोक निर्माण विभाग की केंद्रीयकृत प्रणाली में एक वर्ष के लिये ब्लेक लिस्ट किया गया है। अब इस कंपनी को पुलिस विभाग में किसी भी टेण्डर में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।