भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने मेसर्स रामसर इन्फ्रा एण्ड इंजीनियर्स प्रालि भोपाल नामक कंपनी को ब्लेक लिस्ट किया है। अब इस कंपनी को पुलिस मुख्यालय ने भी कोई नया ठेका न देने का निर्णय लिया है और अपनी समस्त पुलिस इकाईयों को इसकी सूचना जारी कर दी है।
दरअसल उक्त कंपनी को बैतूल जिले के मुलताई में मोरखा बैराज के निर्माण का टेण्डर स्वीकृत हुआ था परन्तु कंपनी ने इस निर्माण कार्य के लिये अनुबंध नहीं किया और न ही अतिरिक्त परपारफेंन्स गारंटी जमा कराई थी। इस पर यह टेण्डर निरस्त कर दिया गया था और एक साल के लिये कंपनी को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय ने रीवा की मेसर्स अनुष्क कंस्ट्रक्शन एण्ड अदर्स कंपनी को भी कोई नया ठेका न देने का निर्देश जारी किया था तथा यह कंपनी भी एक वर्ष के लिये ब्लेक लिस्ट है।