भोपाल: प्रदेश के गृह जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाया जायेगा। इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने अपनी सभी पुलिस इकाईयों को परिपत्र भेजा है। परिपत्र में कहा गया है कि प्राय: देखने में आ रहा है कि विभिन्न रेंज/जोन में पुलिस कर्मचारियों को उनके गृह जिले में स्थानांतरण/अटेच किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
इसलिये भविष्य में किसी भी कर्मचारी को उनके गृह जिले में स्थानांतरण/अटैच नहीं किया जाये। अगर पूर्व में किसी कर्मचारी को गृह जिले में स्थानांतरण/अटैचमेंट किया गया है तो उसकी जानकारी एक निर्धारित प्रोर्फामा में 7 दिन के अंदर अनिवार्य रुप से भेजी जाये।