भोपाल: प्रदेश के उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के आयोजन के लिये उप्र के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले कुंभ मेले का अध्ययन किया जायेगा।
राज्य सरकार ने कहा है कि प्रयागराज में कुम्भ मेले की तैयारियां चरम पर हैं। नगरीय प्रशासन विभाग में गठित विशेषज्ञ सेल के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रमुख विभागों के नोडल अधिकारियों का दल प्रयागराज में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर उनके अनुभव से लाभ प्राप्त करें तथा आवश्यक होने पर प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम भी संयुक्त या पृथकत: भी अवश्य किया जाये।