Prayagraj Train Cancellled: प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है, लेकिन महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कांवड़ यात्रियों का काफिला प्रयागराज की ओर भी बढ़ सकता है, ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर-मध्य रेलवे ने यह कदम उठाया है।
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली भोपाल मंडल की कुल 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। एक साथ कुल 16 ट्रेनों के रद्द होने से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है। ये माना जा रहा है कि और प्रयागराज जाने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने भोपाल मंडल से प्रयागराज महाकुंभ तक कुल 16 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसमें ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है, जो 28 फरवरी 2025 तक अपने मूल स्टेशन से रद्द रहेगी, जबकि सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 फरवरी 2025 को अपने मूल स्टेशन से रद्द रहेगी।
भोपाल मंडल से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी 2025 को अपने मूल स्टेशन से रद्द रहेगी, जबकि रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी 2025 को अपने मूल स्टेशन से रद्द रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण अधिकारियों के लिए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है, ताकि तीर्थयात्रियों को महाकुंभ में पहुंचने से रोका जा सके।
पुराण डेस्क