मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है।
सीएम डॉ. यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के सफलतापूर्वक 3 वर्ष, भारत की स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध हुए हैं।
सीएम यादव ने आशा व्यक्त की है कि विकसित और स्वस्थ भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए 64 हजार 180 करोड़ रूपये के बजट आवंटन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल स्वस्थ भारत के ध्येय प्राप्ति में मील का पत्थर सिद्ध होगी।