MP Election: मंडला में प्रियंका गांधी की हुंकार, एक हफ्ते में एमपी का दूसरा दौरा


MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां भी काफी तेज़ हो गई हैं. तमाम राजनीतिक दल सभी 230 विधानसभा सीटों को फहत करने के लिए पूरी ज़ोर आजमाइश में लगे हुए हैं.

एमपी में बीते लंबे समय से केंद्रीय नेताओं का आने-जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी गुरुवार को मंडला में चुनावी हुंकार भरने पहुंची. उन्होंने रामनगर में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

देंखें लाइव-

 

बता दें कि प्रियंका गांधी का एक हफ्ते में यह मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने 5 अक्टूबर को धार जिले के राजगढ़ में चुनावी जीत के लिए हुंकार भरी थी. वहीं, प्रियंका गांधी पिछले महीने यानी 21 जुलाई को ग्वालियर भी आ चुकी हैं. 

इससे पहले उन्होंने ही चुनावी शंखनाद का आगाज भी 12 जून को जबलपुर में नर्मदा आरती के साथ किया था. इस शंखनाद के बाद से ही प्रियंका गांधी का पूरा फोकस विंध्य के साथ ही महाकौशल की आदिवासी सीटों पर हैं. यहीं वजह है कि वह लगातार विंध्य और महाकौशल के इलाकों में दौरा कर पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है.

फ़िलहाल, मंडला के रामनगर में आयोजित चुनावी मंच पर आज (12 अक्टूबर) प्रियंका गांधी के साथ पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद हैं.