भोपाल: आगामी छह माह में प्रदेश में जल उपभोक्ता संस्थाओं यानि वाटर बॉडीज के आम चुनाव होंगे। राज्य के जल संसाधन विभाग ने मप्र कृषक संगठन गठन नियम 1999 के तहत इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
सभी मैदानी मुख्य अभियंताओं से कहा गया है कि वे इन संस्थाओं की मतदाता सूचियां बनाना प्रारंभ कर दें। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से इन संस्थाओं के आम चुनाव नहीं हो पा रहे हैं।
इन संस्थाओं में कृषक सदस्य होते हैं जिनका निर्वाचन किया जाता है। ये संस्थाएं ही नहरों का रखरखाव करती हैं और नहरों से खेती के लिये पानी देने का शुल्क भी वसूल करती हैं।