उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथरस के 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान हुए हादसे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “चरणराज मामले में इतना बड़ा हादसा हो गया। लोगों को इस तरह के हठधर्मिता में नहीं पड़ना चाहिए। अंधश्रद्धा बढ़ाना एक गुनाह है, इसके लिए सज़ा होनी चाहिए। मैं इस तरह की भ्रांतियां फैलाना अपराध मानता हूं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सत्संग का संचालन 'भोलो बाबा' नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जिसमें दूर-दूर से लाखों लोग शामिल हुए थे। हादसे के बाद बाबा भाग गया।
हादसे के बाद स्वयंभू संत नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की भी प्रतिक्रिया सामने आई। नारायण साकार ने कहा कि इस घटना के बाद वह काफी चिंतित हैं लेकिन इसे कोई टाल नहीं सकता। जो इस धरती पर आया है उसे जाना ही होगा।