भावसे के दो अफसरों की पदोन्नति रुकी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इनमें एपीसीसीएफद्वय सत्यानंद एवं सुदीप सिंह शामिल हैं..!!

भोपाल: भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों की पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति रुक गई है। इनमें एपीसीसीएफद्वय सत्यानंद एवं सुदीप सिंह शामिल हैं। दरअसल उनकी पदोन्नति हेतु डीपीसी तो हो गई है परन्तु पीसीसीएफ के पद खाली नहीं होने से इन्हें पदोन्नत नहीं किया जा सका है। 

अब इनमें वन विकास निगम में पदस्थ सुदीप सिंह आगामी जून में तथा वन्यप्राणी शाखा में पदस्थ सत्यानंद जुलाई में पीसीसीएफ बन पायेंगे क्योंकि तब तक पीसीसीएफ के दो पद रिक्त हो जायेंगे।