भोपाल: राज्य सरकार के वन मुख्यालय भोपाल की वन्यप्राणी शाखा ने उसके अंतर्गत आने वाले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल, मुकुंदपुर व्हाइट सफारी मैहर एवं रालामंडल अभयारण्य इंदौर में पर्यटकों का प्रवेश शुल्क 5 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है। शासन स्तर पर अब इसका परीक्षण हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि हर साल नेशनल पार्कों, टाइगर रिजर्व एवं अभयारण्यों में प्रवेश का शुल्क बढ़ाया जाता है परन्तु पिछले साल विधानसभा आम चुनावों एवं इसके बाद लोकसभा आम चुनावों के कारण यह शुल्क नहीं बढ़ाया गया था। इस साल उक्त तीन केंद्रों में शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद आगामी अक्टूबर माह में खुलने वाले पार्कों का शुल्क बढ़ाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।